MP Board 10th-12th Result 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड इस बार 10वीं-12वीं के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करेगा. पिछले दो साल से टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं हो रही थी. क्योंकि कोरोना के कारण परीक्षाएं नहीं कराई गईं और छात्रों को इंटरनल असेसमेंट के आधार पर पास किया गया.
नई दिल्ली। 10वीं-12वीं का रिजल्ट मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा अगले हफ्ते यानी सोमवार 25 अप्रैल को जारी किया जा सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकेंगे. परिणाम की जांच करने के चरण आधिकारिक वेबसाइट पर दिए जाएंगे।

हालांकि मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी करने को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है. लेकिन सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि रिजल्ट तैयार कर लिया गया है और स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार कभी भी रिजल्ट की तारीख की घोषणा कर सकते हैं. वहीं, सोमवार-मंगलवार तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
मध्य प्रदेश बोर्ड इस बार 10वीं-12वीं के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करेगा. पिछले दो साल से टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं हो रही थी. क्योंकि कोरोना के कारण परीक्षाएं नहीं कराई गईं और छात्रों को इंटरनल असेसमेंट के आधार पर पास किया गया.
ये भी पढे —
- UP Board Result 2022 : यूपी बोर्ड रिजल्ट डेट हुई घोषित, जानें कब तक आएगा रिजल्ट
- School holiday in may month:छात्रों के लिए बड़ी खबर मई मे बंद रहेंगे स्कूल जाने कब से कब तक
- MP Board 12th Result 2022: मध्य प्रदेश इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी होने में बचे हैं बस इतने दिन देखे टॉपर्स लिस्ट फटाफट
परिणाम एमपीबीएसई मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10, 12 परिणाम 2022 आधिकारिक वेबसाइटों- mpresults.nic.in, mpbse.nic.in पर घोषित किया जाएगा।
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट Mpbse.nic.in पर जाएं.
– इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
– पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
– रिजल्ट आपके सामने होगा.
– रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10, 12 परीक्षा 2022 के लिए कुल 18 लाख छात्र उपस्थित हुए। एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा 2022 फरवरी और मार्च के बीच आयोजित की गई थी। छात्र एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम 2022 आधिकारिक वेबसाइटों पर देख सकेंगे।
ये भी पढे —